नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

आदर्श नगर पंचायत सुबेहा में चेयरमैन सहित सभासदों ने किया शपथ ग्रहण




सुबेहा/बाराबंकी

बाराबंकी  : आदर्श नगर पंचायत सुबेहा के कार्यलय परिसर में नव निर्वाचित चेयरमैन देवीदीन रावत व सभी 14 वार्डो के नव निर्वाचित सभासदो को उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ सुमित महाजन ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सासंद राम मगन रावत व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की सबसे पहले निर्वाचित चेयरमैन देवीदीन रावत ने शपथ ग्रहण किया इसके बाद पूरे बादल से केतार बाबू , सरॉय चन्देल से सुनीता रावत, पलिया से जय प्रकाश, सुलेमानपुर से प्रदीप, पूरे पलिहार से राम कैलाश, निन्दुरी से राजकला, गढ़ी से राधेश्याम, सरॉय राजघाट से रवि कुमार, जवाहर नगर से प्रीति मौर्या, पट्टी से विशाल हसनपुर से मोहम्मद इमरान, महतेली से नजमा बानो, किला दरवाजा से कलसुम, जहॉ वही हवेली से मोहम्मद जहीर ने चौथी बार सभासद पद की शपथ ली इस मौके पर पूर्व प्रधान सुबेहा अब्दुल रहमान, पूर्व चेयरमैन मारिया हुसैन, पूर्व चेयरमैन सुमिरता, पूर्व चेयरमैन शहनाज बानो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जैद हुसैन, कुँवर बहादुर साहू, सतेन्द्र सिहं कुल्लुर सिहं, हुमाँयू हुसैन, अधिशाषी अधिकारी धीरज कुमार सिहं,‌‌ लिपिक सतीश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

 

इस मौके पर सपा नेता चौधरी अदनान ने आये हुए सभी अतिथिगणो को माला पहनाकर स्वागत किया तो वही सुबेहा नगर वासियों का लगातार चौथी बार नगर पंचायत में साइकिल दौड़ाकर समाजवादी पार्टी को विजय श्री दिलाने के लिए शुक्रिया अदा किया ।

रिपोर्ट मेराज अहमद 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »