अभ्युदय कोचिंग में शिक्षण कार्य हेतु विशेषज्ञ करें आवेदन
1 min read
बलरामपुर यूपी
दिनांक -26 मई 2023
बलरामपुर : जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर एम0पी0 सिंह ने बताया की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० आदि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही छात्र-छात्राओं को साक्षात् प्रशिक्षण/आनलाइन प्रशिक्षण/ किये जाने / निःशुल्क कोचिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में संचालित की रही है। कोचिंग में शिक्षण कार्य हेतु विषय विशेषज्ञयों की आवश्यकता है। इच्छुक शिक्षक अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र कार्यालय जिला समाज अधिकारी/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में एक सप्ताह के अन्दर जमा कर
आगामी माहों में नीट एवं जे०ई०ई० की निःशुल्क कोचिंग विकास खण्ड तुलसीपुर एवं गैसड़ी में प्रारम्भ की जा रही है। तुलसीपुर व गैसड़ी केन्द्र पर प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र / छात्राएं वेबसाइट https://forms.gle/LcAPhqpe4AaHdVZe7 पर पंजीकरण कराकर अथवा कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रवेश ले सकते है। छात्र संख्या अधिक होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग परीक्षा करायी जायेगी।
रिपोर्ट कमर खान