जालौन में BA की छात्रा को सरफिरों ने दिनदहाड़े मारी गोली
जालौन यूपी
जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर दो बाइक सवारों ने छात्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, मौके से हमलावर तमंचा छोड़कर भाग गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने थाने से 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे का है यहां पर रोशनी अहिरवार सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी। जब वह परीक्षा देकर अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की तरफ जा रही थी। तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे। जिसमें एक युवक ने उसकी सिर पर तमंचे से गोली मार दी मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।
♦घटना के बाद इलाके में फैली दहशत, बाजार हुआ बंद
सरेआम हुए इस गोलीकांड से इलाके में सनसनी फेल गई। ऐंधा गांव की रहने वाली रोशनी अहिरवार (22) पुत्री मान सिंह अहिरवार सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी। जब वह परीक्षा देने के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे जिसमें एक युवक ने उसकी सिर पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए।
♦थाने से 200 मीटर दूरी पर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट
दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई, इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया, साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना पर अंजाम दिया है वहां से थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। वहीं, पूरे मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि एट थाना क्षेत्र की यह घटना है। घटना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। लड़की का नाम रोशनी है और बीए की छात्रा है। पुलिस को मौके से तमंचा व कुछ अहम सबूत भी मिले हैं। चार टीमें बनाई गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट इरफान पठान