कई दिनों से तेंदुआ जानवरों पर लगातार कर रहा हमला ग्रामीणों में दहशत
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
स्थानीय थाना गौरा चौराहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरे धोबहा में तेंदुआ कई दिनों से जानवरों पर लगातार हमला कर रहा है फिर भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौन धारण किए बैठे हैं ।
बताते चलें कि तेंदुआ धोबहा गांव के मिनी जंगल में करीब तीन वर्षों से विचरण करता रहा है फिर भी वन विभाग के पहुंच से कोसों दूर रहा है वन विभाग के आला अफसर पिछले वर्ष में खानापूर्ति करने के लिए महज पिछड़ा लगाकर रह गए थे कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे जिससे तेंदुआ पिजड़ा में कैद नहीं हो सका था धीरे-धीरे वन विभाग तेंदुए को भूलकर पिजड़ा उठा ले गए थे और तेंदुआ अब तक विचरण करता रहा है गौरतलब हो कि 20 मार्च को हाल ही में प्रमोद कुमार सिंह के पालतू कुत्ते को बरामदे से उठा ले गया था और 22 मार्च को अखिलेश सिंह के बछड़े को बधे हुए गौशाला के अंदर से उठा ले गया जिसकी सूचना वन यूनिट तुलसीपुर को प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा दी गई फिर भी वन विभाग के अधिकारियों के कानों तक जुंए नहीं रेंगे अब गांव में लोगों के अंदर भय का माहौल बन गया है जिससे लोग दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं गांव के अखिलेश कुमार सिंह, शालिकराम, चंद्रेश,फकीरी, रघुनंदन, राशिकराम, सुखदेव, रामनाथ सहित अन्य ग्रामीणों ने शीघ्र ही पिजड़ा लगवाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि तेंदुआ इस बार भी पकड़ से बाहर रहा तो ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाएगा और बड़ी घटना कभी भी घटित हो सकती है इस संबंध में डीएफओ डॉ एम सोम्मारन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी और शीघ्र ही हिजड़ा लगाकर तेंदुआ को कैद करा लिया जाएगा ।
रिपोर्ट कमर खान