नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

पिछड़ों बेजुबानो की मजबूत आवाज थे डाक्टर राममनोहर लोहिया जी : हाफिज अयाज 




बाराबंकी यूपी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिछड़ों बेजुबानो की मजबूत आवाज समाजवादी आंदोलन के अलम्बरदार एवं प्रखर वक्ता डॉ राम मनोहर लोहिया जब गरीबों पिछड़ों के लिए हुंकार भरते थे तो सरकार डोल जाती थी।

उक्त विचार समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने पूर्व एमएलसी अरविंद यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतीय समाजवाद के अप्रतिम प्रवक्ता डॉ.राममनोहर लोहिया की 113 वी जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को नमन करते हुए डॉक्टर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त कियें।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां आज ही के दिन भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी हुई थी इसीलिए डॉक्टर लोहिया कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे आज उनकी शहादत दिवस पर भारत माता के इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, आगे कहा कि डॉक्टर लोहिया हमेशा गरीबों पिछड़ों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करते थे वह हमेशा कहा करते थे भूखी जनता चुप ना रहेगी धन और धरती बट के रहेगी वे भगत सिंह के विचारों को जीते थे वे सिद्धांतों के लिए साथियों को भी छोड़ देते थे उनकी नजर में सिद्धांत ही सब कुछ थे सिद्धांतों पर चलते हुए वो बेजुबानो की आवाज गरीबों का हौसला गिरे हुए के लिए प्रेरणा बन गए थे। डॉक्टर लोहिया के विचार सदैव हम लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे उनके विचारों को कोई मिटा नहीं सकता, उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम समाज को जोड़ने का काम हम सब हमेशा करते रहेंगे। आज की वर्तमान राजनीति में डॉ राम मनोहर लोहिया के वैचारिक चिंतन की बहुत आवश्यकता है जो समाज को लाभान्वित कर सके, हम सबको डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों पर चलते हुए गांव गरीब गुरबत में रहने वाले लोगों के लिए हर परिस्थिति में आवाज उठानी चाहिए। इसके चाहे जो कष्ट झेलने पड़े उसके लिए हम सब समाजवादियों को तैयार रहना चाहिए, तभी हम समाज को वह व्यवस्था दे पाएंगे जिस व्यवस्था की वकालत हमेशा डॉ राम लोहिया क्या करते थे।

विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, धर्मेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, कामता प्रसाद यादव, राजेंद्र वर्मा पप्पू ,मोहम्मद सबहा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान, महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज मौर्या, जिला सचिव तौकीर करार्र, यसवंत यादव, लल्ला यादव, दीपक गुप्ता, उमाकांत यादव, ओम चंद यादव, मोहम्मद अफाक, नेहा सिंह आनंद, जसवंत यादव, आकाश यादव, आशीष सिंह आर्यन, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, सुरेश चंद गौतम, गौतम रावत, तरन्नुम निशा, रूमी राय, माया देवी, पूनम यादव, श्रीमती नमिता, जय सिंह यादव, सुरेश चंद यादव, उदय राज यादव, कमलेश यादव, समीम चौधरी, निजामुद्दीन,अरुण यादव सोनू, मनोज कुमार वर्मा, राधेश्याम यादव, राजेश कुमार, करन कुमार मिश्रा, महेंद्र पाल सिंह, कार्यालय सचिव राजकुमार वर्मा, विजय यादव गुड्डू, आदि प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के विचारों पर चलने की शपथ ली।

रिपोर्ट मेराज अहमद 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »