राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
1 min read
बलरामपुर यूपी
गैसड़ी / बलरामपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना 2022 -23 के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र के ग्राम खदगौरा में किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
बीज ग्राम गोष्ठी ग्राम खदगौरा में किसानों के साथ की गई । कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए डॉ अरुणेश कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी किसान जागरूक हो जैविक खेती व पुरानी परंपरा की खेती करने पर अमल करें साथ ही साथ मोटे अनाजों की पैदावार करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं आने वाले सीजन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जल प्रिया, जलमग्न, सुप्रिया, काला नमक प्रजाति की धान क्षेत्र में लगवाया जाएगा जहां उन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए भी वरदान साबित होगा । खेतों में फसल का अवशेष जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है फसल का अवशेष जलाने से मृदा शक्ति मर जाती है एवं पोषक तत्व पर भारी असर पड़ता है इसलिए फसल के अवशेष को कभी ना जलाएं ।
सांसद लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा ने मौजूद किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती किसानी से भी अच्छी कमाई अर्जित की जा सकती है जिसके लिए शिक्षित व जागरूक होना अति महत्वपूर्ण है सभी किसान पुरानी परंपरा की तरफ रुख अख्तियार करें और स्वास्थ्य एवं मृदा को स्वस्थ रखने के लिए पुरानी अनाज सावां कोदव, काकून, बाजरा, अरसी ( तीसी ) आदि की खेती करके अपनी आए बढ़ा सकते हैं इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना किसान काफी हैरान हैं पिछले कई वर्षों से गन्ना मूल्य में वृद्धि ना होने के कारण से किसान तंगी की मार झेलने पर मजबूर हो गए हैं जिसका किसानों पर भारी असर पड़ रहा है ।
ब्लॉक स्तर पर तमाम तकनीकी यंत्र उपलब्ध है जिसका लाभ लेकर खेतों में प्रयोग करके कम पानी की लागत से फसल पैदा कर सकते हैं स्प्रिंकलर लपेटा पाइप सहित अन्य यंत्र उपलब्ध है । इस मौके पर डॉ सुनील चौधरी सांसद प्रतिनिधि बलरामपुर, अब्दुल जलील तकनीकी सहायक, उपेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि, विनय कुमार सहायक तकनीकी, सुशील कुमार वर्मा, धीरज सिंह न्याय पंचायत प्रभारी गैसड़ी, रामप्रताप गुप्ता, अरुण वर्मा, नान बाबू पाल, राम बिहारी वर्मा, सरोज गुप्ता, अर्पित साहू सहित अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहे ।
रिपोर्ट कमर खान