समाजवादी पार्टी एक दल नही आन्दोलन है – अरविंद सिंह गोप

बाराबंकी यूपी
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा जैदपुर के ग्राम भिटौरा लखन में सपा नेता पवन वर्मा द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी का स्वागत समारोह संपन्न हुआ।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक दल नही आन्दोलन है।समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही संघर्षशील कार्यकर्ता है।कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है यही हमारे लिए सब कुछ है।
हम सबके नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी ने जो हमें जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। इस क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में हम रोज कहीं न कहीं जरूर मेरा कार्यक्रम रहता है।सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि आपको भी निरन्तर परिश्रम और संघर्ष करना चाहिए। हमारे नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी कहते थे की जहां अन्याय हो रहा हो वहां पर खड़े हो जाओ और उसकी मदद के लिए आगे बढ़ो। काम करने से आपकी पहचान और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। पार्टी के लिए काम करोगे तभी आपकी पहचान होगी।आज कल जो सरकार काम कर रही है न तो उसे गरीब से मतलब है न किसान से न छात्र से न नवजवान से उनका एक ही मिशन है केवल हिंदू मुस्लिम करके चुनाव जीत लो बाकी न कोई विकास न कोई सामाजिक सौहार्द।इस लिए आप सभी लोग बूथों पर मजबूती से लग कर 2024 के चुनाव में बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लोकसभा पहुंचाना है।2024 बिना अखिलेश यादव के नहीं बनना है।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू राजेंद्र वर्मा पप्पू, वीरेंद्र मौर्य प्रधान, ई कृष्ण कुमार रावत, मेराज अहमद, मनमोहन सिंह यादव, संचालक चंद्रेश यादव, सोनू यादव, जितेंद्र रावत प्रधान, कैलाश रावत, रवीश पटेल, महानंद यादव, अवधेश यादव, अजय शुक्ला, शशी वर्मा, मंगल वर्मा, गंगा राम रावत, मौला बख्श, सुरेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, रामदुलारे रावत, श्याम लाल रावत, लालजी वर्मा, परमहंस वर्मा, विपिन वर्मा, प्रिंसू सिंह, दिनेश रावत, सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज रावत, दीनदयाल यादव, ललित रावत, शिवकुमार, सत्य पाल, फतेबहादुर वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मेराज अहमद