आरएसएस तथा नेशनल मेडिकल ऑर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होंगे विभिन्न स्वास्थ्य कैंप
1 min read
गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लगेंगे स्वास्थ्य कैंप
बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं नेशनल मेडिकल आर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरू गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे।
विभाग प्रचारक सुरजीत जी ने बताया कि तृतीय गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन जनपद बलरामपुर में आगामी 24-25 फरवरी को सीमावर्ती विभिन्न ग्रामों एवं 26 फरवरी को देवीपाटन में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तृतीय गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा दिनांक 24 फरवरी को खंड पचपेड़वा, 24 एवं 25 फरवरी को खंड गैसड़ी, 25 फरवरी को खंड तुलसीपुर, 25 फरवरी को खंड शिवपुरा (हर्रैया सतघरवा) के आयोजित होंगी।
24 फरवरी को खंड पचपेड़वा के ग्राम बिजुआ कला, मजगवां, बेलभरिया, वेदमऊ, मढ़नी, सेमरहवा, इमलिया कोडर, विशुनपुर विश्राम, विशुनपुर कोड़र, रमवापुर, चंदनपुर, सुगानगर, डूमरी एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा यात्रा रहेंगी।
24 फरवरी को खंड गैसड़ी के ग्राम मुतेहरा, सोनगढ़ा, कन्हईडीह, मोहकमपुर, बेतहनिया, जरवा तथा भोजपुर थारू में एवं 25 फरवरी को नेवलगढ़, बघेलखंड, बनगई, चमरबोझिया में सेवा यात्रा रहेगी।
25 फरवरी को खंड तुलसीपुर के ग्राम ननमहरा मंदिर, नौकीनिया महादेव जमुनी, बेली खुर्द, चौहत्तर कला, भगवानपुर, गढ़वा कला, होमपुर गणेशपुर, कल्याणपुर, परसपुर कमदा में।
25 फरवरी को खंड शिवपुरा(हरैया सतघरवा) के ग्राम बिनोहनी, उदईपुर, महादेव बांकी, बरदौलिया, बनकटवा, बालापुर, कैली, शंकरपुर गिरगटही, सहती पुरवा, धौरी कला, धर्मपुर, बरहवा, लम्बी कोहल में ।
दिनांक 26 फरवरी को देवीपाटन मंदिर परिसर तुलसीपुर में विशाल स्वास्थ्य मेले तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट कमर खान