ब्राइट वे बालिका इंटर कालेज बंगरा में अग्नि सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया

अमेठी यूपी
अमेठी : ब्राइट वे बालिका इण्टर कॉलेज बऺगरा सातन पुरवा सिंहपुर जनपद अमेठी में उ० प्र० फायर सर्विस विभाग द्वारा विद्यालय में अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया ।फायर सेफ्टी आफिसर श्री अजय कुमार सिंह ने अग्नि शमन यंत्र की उपयोगिता तथा लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी अग्नि शमन यंत्र को कैसे प्रयोग करना है विधिवत जानकारी दी ।
इस अवसर पर सऺस्थान के प्रशासक वी०एम० खान , प्रधानाचार्य प्रेम शंकर, रामसागर, रमाकांत शर्मा, आरती सिंह,ममता,रुची सिंह, शुशीला मौर्य, तुलसा देवी व विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मेराज अहमद