होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
1 min read
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर
थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा महाशिवरात्रि, शब–ए- बारात व होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानंद सिंह द्वारा थाना सादुल्लानगर परिसर में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात व होली आदि को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमे क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, मौलाना, मौलवी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रहरी व अन्य सदस्य/ संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा गया। अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए बताया गया । अंत में सभी आयोजक/संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी