बलरामपुर : शीघ्र पहुंचेगी किसानों के खेतों तक पानी

गैसड़ी / बलरामपुर
♦किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग प्रतिबद्धता दिखाते हुए ठोस कदम उठाया है।
सरयू कैनाल से माइनरों तक सिंचाई प्रबंधन को मजबूत करने के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है सरयू नहर परियोजना से निर्मित नहरों के जरिए खेतों में लह लहाते हुए फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरयू परियोजना द्वारा चित्तौड़गढ़ जलाशय से निकले हुए अन्य नहर की शाखाओं को भी सरयू कैनाल द्वारा पानी आपूर्ति कराई जा रही है जिससे किसानों की फसलें सही ढंग से उग सके और किसानों की आमदनी बढ़ सके ।
अभी तक जमधरा, जमधरी, बकौली डालपुर मैंन टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रही थी विगत कई वर्षों से सिंचाई सुविधा बाधित थी उक्त जमधरा माईनर के टेल तक पानी पहुचाने में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक सिंह, अवर अभियंता धर्मेंद्र दूबे के कड़ी मेहनत से अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है अब लोगों में आस जगी है कि जमधरा माइनर टेल तक पानी शीघ्र पहुंचेगी जिस बात की भनक किसानों को लगी किसानो ने खुशी जाहिर की है ।
रिपोर्ट कमर खान