गाजियाबाद : योगी राज में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

♦वक़्फ़ के मुतवल्ली के छोटे भाई को सड़क पर पटक पटक कर मारा
♦अधमरा होने तक मारा
ग़ाज़ियाबाद । वक़्फ़ 925 मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया ग़ाज़ियाबाद की दुकान के अवैद्ध कब्जेदारों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाये जाने से नाराज अतिक्रमणकर्ता युवकों आरिज व अनस व फैज़ान आदि ने मस्जिद वक़्फ 925 के मुतवल्ली / सचिव अतहर कमाल उर्फ समीर शाही के छोटे भाई अनजर अली पर जानलेवा हमला किया और सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है मानो हमलावर भूमाफियाओं को योगी जी की सरकार का और पुलिस कमिश्नरेट का जरा भी ख़ौफ़ नही है । एक आम और सभ्य इंसान सिसिटीवी कैमरे के सामने इस तरह से हमला करेगा ये तो कल्पना मात्र से मन सिहर उठेगा ।
अभी कुछ दिन पहले ही फैज़ान नामक युवक के पिता असलम का मस्ज़िद की इन्ही दुकानों में खुले आम बिना लाइसेंस मुर्गा कटान का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे जिला प्रशासन द्वारा असलम के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट नगर न्यायालय में मुकदमा भी चलाया जा रहा है । इससे भी असलम का पुत्र हमलावर फैज़ान द्वारा आरिज व अनस आदि के साथ मिलकर हमला किया गया है ।