भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) ने किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक में प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मासिक बैठक में प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में किसान की समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय प्रांगण में बैठक की गई मासिक बैठक में प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा गया ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया । साथ ही किसान आयोग का गठन किया जाय जिसमें सभी सदस्य किसान ही हो, किसानों के सभी कर्जा माफ हो, किसानों की सिंचाई के लिए बनाए गए नलकूप से निशुल्क सिंचाई के लिए फ्री बिजली दिया जाए, किसान सम्मान निधि योजना में हजारों पात्र लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं जिन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए । महत्वपूर्ण बैठक में डॉक्टर जब्बार अली जिला संरक्षक, सियाराम विश्वकर्मा जिला प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी मदनलाल जायसवाल, गौतम प्रसाद ओझा जिला प्रवक्ता, अरविंद तिवारी जिला सचिव, पृथ्वी यादव, गुलाम रसूल रविंद्र कुमार केवला देवी, रामराजी, राम तीरथ आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-कमर खान
