तिलकहना गांव में क्रिकेट मैच का आयोजन
1 min read
पचपेड़वा/बलरामपुर :पचपेड़वा है क्षेत्र अंतर्गत तिलकहना गांव में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। नए साल के अवसर पर “स्टार क्रिकेट क्लब तिलकहना” द्वारा इस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मैच का उदघाटन करने पहुंचे शादाब एडवोकेट ने आर्थिक सहयोग देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उदघाटन अवसर पर हफ़ीज़, इस्माइल अलाउद्दीन कलफ मुमताज़ शिवपजन रिज़वान व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काट कर खेल आरंभ किया गया । खेल के पहले दिन बेमिहा v/s तिरकोलिया गांव के मध्य मैच खेला गया तरकोलिया ने जीत हासिल किया।
रिपोर्ट कमर खान