नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

जंगली फल जेट्रोफा खाने से 4 बच्चे बीमार सभी सीएचसी केंद्र बभनजोत में भर्ती

1 min read




मुशाहिद नगर (गोण्डा) : बभनजोत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा अदाई में शनिवार को जंगली फल जेट्रोफा को खाने से 4 बच्चे बीमार हो गए जिनको सीएचसी बभनजोत में भर्ती कराया गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुककनपुर पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

ग्राम पंचायत पिपरा अदाई मे शनिवार को 4 बच्चों के जंगली फल जेट्रोफा खाने से बभनजोत सीएचसी केंद्र बुककनपुर में भर्ती कराया गया है जिनमें मोहम्मद अदनान पुत्र बरकतउल्ला उम्र 13 वर्ष , अफजल पुत्र कमाल अहमद उम्र 11 वर्ष , अयान खान पुत्र मैंराज मलिक उम्र 11 वर्ष , मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल जहीर उम्र 9 वर्ष है जिनका सी एच सी केंद्र पर इलाज चल रहा है l इलाज के दौरान अयान ने बताया कि हम लोगों को घर से थोड़ी दूरी पर जेट्रोफा का पौधा उगा है वहां रफीक नाम के लड़का बुलाकर ले गया और उसी ने जेट्रोफा का फल तोड़कर खाया और कहा बहुत अच्छा लगता है और हम लोगों को भी खिलाया l किसी बच्चे ने चार पांच फल खाया किसी ने 20-25 खाया और किसी ने 30 तक खा लिया। खाने के उपरांत जब बच्चों को उल्टी दस्त और पेट दर्द होने लगा तो बच्चों ने घर आकर अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर आनन फानन मे बभनजोत सामुदायिक केंद्र बुककनपुर ले गए जहां वहां पर मौजूद डॉक्टर अनिल मौर्य द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है l सी एच सी केंद्र पर मौजूद डॉक्टर अनिल मौर्या ने बताया कि जेट्रोफा में एक तरह का टॉक्सिन होता है इससे मसल रिएक्शन होता है छोटे बच्चे अगर यह फल तोड़कर खा ले तो उन्हें उल्टी, पेट दर्द , दस्त व गर्मी लगती है l डॉक्टर ने आगे बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और बच्चों की हालत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट – शरफुद्दीन खान हशमती


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »