नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

जुलूस-ए-गौसिया : या गौस-या गौस-अल मदद के नारों से गूंज उठा सादुल्लाह नगर का पूरा इलाक़ा

1 min read




 

“अमनो शांति के साथ कड़ी सुरक्षा के साथ निकला जुलूस गौसिया शरीफ़”


सादुल्लाह नगर/बलरामपुर‌ : या गौस अल-मदद के नारों से सादुल्लाह नगर पूरा इलाक़ा गूंज उठा परम्परागतनुसार जुलूसे गौसिया बड़े ही धूम- धाम के साथ निकाला गया। सादुल्लाह नगर — गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अलजामेअतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम से मरकज़ी जूलूसे गौसिया सोमवार को 12 बजे दिन मे शहज़ाद-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद मासूम रज़ा खान हशमती,शहज़ाद-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान नबीर-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ान रज़ा खान हशमती की सदारत व अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती,व मौलाना मोहम्मद मनाकेबुल हशमत खान हशमती ,व मौलाना कारी अब्दुल हफ़ीज़ हशमती,कारी अब्दुल समद हशमती की क़यादत में निकाला गया।पुरे इलाके की अंजुमने मुशाहिद नगर पहुंची तथा सभी अंजुमनों को सामूहिक भोजन कराया गया।उस के बाद जुलूस अपनी मंज़िल की तरफ़ प्रस्थान हुआ।

जो मुशाहिद नगर से निकल कर हशमत नगर होते हुऐ अपनी परमपरागत रास्ते से होता हुआ। गूमा फातिमा जोत पहुंचा। जहाँ पर गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी गुमा फातिमा जोत ने मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ान रज़ा खान हशमती व अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती,व मौलाना मुफ़्ती मनाकेबुल हशमत खान हशमती, को फूलों का हार पहनाकर व पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।और रास्ते में कई स्थानो पर पिंडाल लगाकर जुलुस को जल पान कराकर स्वागत किया गया।यहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद फरजान रज़ा खान ने आये हुऐ लोगों को सम्बोधित किया।उसके बाद तमाम अंजूमने या गौस अल मदद व नारा ए तकबीर व रिसालत के साथ हशमती चौक, रज़ा चौक होते हुए सदुल्लाह नगर मेन मार्किट से होते हुए शहीदे मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल क़ुद्दूस रदिअल्लाहु अन्हु के आस्ताने पर हाज़िर हुई और सलामी पेश की।

वहाँ से जुलुस निकलकर हुसैनी चौक होता हुआ।मुबारक मोड़ पर पहुँचा जहाँ पर ईद मिलादुन्नबी राईन कमेटी व् दारुल उलूम सुबहानिय के अराकीन व अंजुमन रज़ा ए हुसैन ऐदहा के सदस्यों एवं सदुल्लाह नगर के चाँद बाबू राईनी,वाजिद अली राईनी, एजाज अशरफी,रिज़वान अहमद, आदि नव जवानों ने जुलूस का शानदार स्वागत किया।मुबारक मोड़ तिराहे पर मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा खान हशमती ने थोड़ी देर कौम से सम्बोधन किया और जुलूसे गौसिया में आये हूए लोगों को बधाई दी।बाईपास बस अड्डा तिराहे से निकलने के बाद जुलुस अपनी शानो शौकत के साथ बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर हाज़िरी देने के लिए क़ुतुब नगर जीलानी नगर होते हुए पहुँचा,जहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये शुभ दिन गौसे पाक का हमारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है हमें चाहिए कि ऐसे हसीन मौके पर इस्लामी संविधान के दायरे में रहकर इज़हारे ख़ुशी करना बहुत बड़ी भलाई है।उन्होंने कहा कि गौसे पाक अब्दुल कादिर जीलानी र.अ.के बताए व दिखाये हुये रास्ते पर चलकर हम दुनिया व आखिरत संवार सकते हैं उसके बाद सलातो सलाम और अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद फरजान रज़ा ख़ान हशमती ने दुआ की ।उन्होंने हिंदुस्तान और विश्व के अमन और शान्ति के लिए दुआ की और यहाँ पर जुलूसे गौसिया समापन हुआ।मरकज़ी जुलूस के इन्चार्ज एवं मीडिया प्रभारी अलहाज कारी शरफुद्दीन खान हशमती ने प्रशाशन व जुलुस मे बाहर से आये हुए सभी संगठनों का शुक्रिया अदा किया। और बधाई दी।

इस अवसर पर कारी अतहरुल क़ादरी ,मौलाना मोहम्मद अहमद बेग, मौलाना क़याम रज़ा क़ादरी हशमती,मौलाना मिस्बाह नूरी,अफ़जाल अहमद डॉक्टर महबूब बेग ,कारी मेहंदी हसन हशमती,मौलाना गुलाम जीलानी, कारी इरशाद अहमद,अहमद भाई, अब्दुल बासित,अनीस क़ादरी,महफूज़ आलम,शमसुद्दीन चौधरी,नफ़ीस खान,हाफिज महमूदुल हसन बेग,फारूक ठेकेदार,मास्टर ग़ुलाम जीलानी बेग,एजाज अहमद, चाँद बाबू राईनी,सीमाब रज़ा बेग,इरशाद मिस्त्री,हाफिज़ शहज़ाद रज़ा,सलमान चौधरी,जमाल अहमद ,चाँद बाबू ख़ान,मौलाना अली अहमद हशमती,अनीस ख़ान,जमील अहमद, हसीन रज़ा, शहज़ाद खान,मुजाहिद रज़ा ,मौलाना अब्दुल बासित, उवैस रज़ा बेग ,वहिदुल हसन बेग,नोमान हाशमी,सगीर अहमद, बदरे आलम,अबरार अहमद खान नासरी ,हाफिज सरफ़राज़ अहमद,नसीम राईनी,,शाबान,अनीस अहमद,अब्दुर्रहमान,शकील

अहमद,मैनुद्दीन, रेहान रज़ा शाह,मौलाना अताउल मुस्तफ़ा, कुतबुद्दीन सिद्दीकी, अताउल मुस्तफ़ा शाह, अशोक कुमार पाल,आदि आशिकाने रसूल की ऐतिहासिक भीड़ ने शिरक़त किया। थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर ,थाना छपिया,थान रेहरा पुलिस बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे जुलूस गौसिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »