बलरामपुर : बाढ़ के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 10 अक्टूबर 2022 |
गैसड़ी / बलरामपुर : स्थानीय थाना कोतवाली गैसड़ी के अंतर्गत ग्राम मदरहवा में 57 वर्षीय महिला की बाढ़ के चपेट में आने से मौत हो गई । गांव के आस पास जल जमाव होने के कारण सुबह करीब 10:15 बजे भांभर नाले के तरफ सुमिरता पत्नी राममिलन शौच करने के लिए गई थी अचानक पैर फिसल जाने से भांभर नाले के गहरे पानी में बह गई ।
आसपास के कुछ लोगों के लोगों के हल्ला गुहार करने से ग्रामीण इकट्ठा हो गये और लोगों ने तलाश करके शव को पानी से बाहर निकाला तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी । मृतका के पति राममिलन ने बताया कि उक्त सूचना हल्का लेखपाल व पुलिस प्रशासन को दी गई है हल्का लेखपाल आसिफ खान ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है एवं उचित सहायता प्रदान कराई जाएगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।
