बलरामपुर : भारी वर्षा के कारण विद्युत समस्याओं पर अधिशासी अभियंता ने डीएम को लिखा पत्र
1 min read
संवाददाता कमर सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | बलरामपुर यूपी | 19 सितंबर 2022 |
33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र तुलसीपुर ग्रामीण के चारो दिशाओ में दूर तक भारी जलभराव के कारण बाधित हुआ विद्युत आपूर्ति
बलरामपुर यूपी : भारी वर्षा होने के कारण दिनांक 17.09.2022 को सुबह लगभग 3:00 बजे से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र तुलसीपुर ग्रामीण के 11 केवी पैनलो तक पानी पहुच जाने के कारण सभी 8 अदद फीडरों की सप्लाई बन्द हो गई है। दिन में और अत्यधिक वर्षा होने से तुलसीपुर नगर पंचायत के चारो दिशाओ से पानी आने के कारण यहां पर जल जमाव का स्तर और बढ़ गया है, पानी के निष्कासन की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी का स्तर घट नही रहा है, इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी तुलसीपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर को मिल कर अवगत कराया गया उक्त बातें अधिशासी अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिलाधिकारी बलरामपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराई गई हैं।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा बताया गया कि हमने पानी के निष्कासन के लिये नाले की सफाई करा दी है चूकि इसके निष्कासन के लिये एक ही नाला है. जिससे होकर पानी निष्कासित होगा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र तुलसीपुर ग्रामीण उपकेन्द्र की सप्लाई जलभराव के कारण बाधित होने से लगभग 29000 उपभोक्ताओ की सप्लाई बन्द है जल स्तर बढ़ने से इसी स्थान पर स्थापित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र तुलसीपुर तहसील की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है जिससे 7000 और तुलसीपुर नगर क्षेत्र के उपभोक्ता के साथ- साथ दिनांक 26.09.2022 से शरदीय नवरात्रि के अवसर पर माँ देवीपाटन मन्दिर पर प्रस्तावित 15 दिवस हेतु मेला भी प्रभावित हो सकता है।
♦अधिशासी अभियंता ने डीएम बलरामपुर से अनुरोध किया है कि समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को शासन की मंशानुरूप विद्युत् उत्पादन आपूर्ति कराने हेतु जल भराव को अतिशीघ्र कम करने के लिये उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करे जिससे वहा की विद्युत आपूर्ति को तुरन्त बहाल किया जा सके और जल भराव के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओ मे व्याप्त रोष को कम किया जा सके।