बलरामपुर : क्षतिग्रस्त डिप दे रहा है दुर्घटनाओं को दावत

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | बलरामपुर यूपी | 19 सितंबर 2022 |
गैसड़ी / बलरामपुर : विकास क्षेत्र के डालपुर बकौली तिराहा से बालापुर जाने वाला संपर्क मार्ग पर जमधरा गांव के पास मार्ग पर बना डिप वर्षों पहले क्षतिग्रस्त हो गया था तथा मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया था जिससे बरसात में बाढ़ का पानी उफान होने पर मार्ग जल प्रवाहित हो जाता है जहां राहगीरों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने उभर आती है।
उफान हुए पानी में राहगीरों को यह पता नहीं होता कि गहरे गड्ढे कहां है गहरे गड्ढे होने के कारण से लोगों से भारी चूक भी हो जाती है और लोग गढ्ढों में फस कर चोटिल भी हो जाते हैं क्षेत्र के सलाहुद्दीन , फैजान अहमद ,सत्यनारायण, विनय कुमार यादव,विरेंद्र कुमार ,मेहंदी हसन ,राजकुमार, इकरामुल्लाह,मोहम्मद जैद सहित लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व मार्ग का मरम्मत कार्य हुआ था लेकिन वह अति शीघ्र टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों को चिकित्सा सुविधा लेने के लिए अस्पताल ,विकास कार्य को लेकर ब्लॉक मुख्यालय, न्याय के दृष्टि से कोतवाली जाने के लिए लोगों के लिए मात्र एक ही मार्ग है मार्ग में बने गहरे गड्ढे को गड्ढा मुक्त कराए जाने के लिए क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है साथ ही जर्जर मार्ग को मरम्मत कराए जाने की भी मांग की है ।