विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं पर किसान यूनियन (भानु) ने सौंपा ज्ञापन
1 min read
रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 14 सितंबर 2022 | बलरामपुर यूपी |
पचपेड़वा/बलरामपुर : जिला उपाध्यक्ष राम सनेही एवं ब्लॉक अध्यक्ष आलम खान की अगुवाई में अधिशाषी अभियंता को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन JE करुणेश मिश्रा को सौंपा एवं समास्याओं के निस्तारण की मांग की।
♦किसान यूनियन की मांग है कि पचपेड़वा नगर एवं ग्रमीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं का मासिक रीडिंग न लेने के कारण कई महीनो / वर्षो बाद अचानक रीडिंग करके मनमाने तरीके से देय धनराशि का बिल निकाल दिया जाता है जिससे उपभोक्ता परेशान हो जाता है। कृपया समस्या बड़ी है जिसे दूरे करने का कष्ट करें।
♦अघोषित बिजली कटौती के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को समस्या होती कृपया अघोषित बिजली कटौती न किया जाय ।
♦पचपेड़वा नगर में अचानक ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर कई दिनों बाद ट्रांसफार्मर सही/बदला जाता है जिससे उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं। कृपया इस सम्बंध में कम से कम 3 ट्रांसफार्मर अग्रिम तौर पर उपलब्ध कराया जाय।।
♦बिना रीडिंग लिये ही मनमाने तरीके से अधिक बिल का आना।
♦बिजली कनेक्शन जोड़ने व काटने का कार्य निर्धारित रोटिंग के समय कराया जाय । जिससे उपभोक्तओं को समस्या न हो। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आलम के साथ जिला उपाध्यक्ष राम सनेही, ब्लॉक सचिव सद्दाम कुरैशी, हैदर अली, चांद अली, मो0 अकरम, सादिक अली, मकसूद अहमद, गुलाम वारिस साथ ही समाज सेवी Er जुबेर अहमद, राजन पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।