चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जनता ने उठाई आवाज
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 11 सितम्बर 2022 | बलरामपुर यूपी |
-
लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ स्थानीय सांसद और विधायक पर उठे सवाल।
-
विद्युत समस्याओं से जूझ रही जनता ने कहा धरना स्थगित होने से नहीं टूटा है हमारा मनोबल।
- राजनीति का शिकार हुआ आज का धरना प्रदर्शन। अगली रणनीति के बाद किया जायेगा धरना।
बलरामपुर/सादुल्लाह नगर : जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में 12 से 14 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। गांवों में 18 की जगह महज सात से आठ घंटे बिजली दी जा रही है। इस दौरान भी लो वोल्टेज व ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहता है। इसकी वजह से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। किसान फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। इसलिए एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव की अगुवाई में आज सादुल्लानगर के डाक बंगले में एक धरना प्रदर्शन/बैठक की गई । जिसमें आसपास के लोगों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और सरकार से मांग की है कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाए।
आपको बता दें कि गूमाफातमा जोत के ग्राम प्रधान ने कहा कि आज का होने वाला धरना प्रदर्शन विद्युत व्यवस्था के खिलाफ राजनीति का शिकार हो गया । मीडिया एक सवाल पर उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक को भी घेरा ।
उक्त बैठक / धरने में विद्युत विभाग के प्रति जनाक्रोश अपने चरम पर दिखाई पड़ा, इसके पीछे मुख्य कारण जनहित में विगत 2 वर्षों से विवेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा लगातार विद्युत विभाग की लचरता के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी संतोषजनक कार्यवाही न किया जाना है। विद्युत विभाग के प्रमुख कर्मचारियों, अधिकारीयों, लाइनमैन एवं मंत्री तक लिखित एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों बार सम्बंधित क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई हल नही मिला बल्कि लगातार झूठे वादे मिलते रहे।इस बैठक में उपस्थित आमजनता, बाजार वासी, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं पत्रकार बन्धुओं से विवेक श्रीवास्तव ने वादा किया कि समस्या का हल न मिलने तक उनकी यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।