पचपेड़वा – नीट परीक्षा पास कर पचपेड़वा का लाल ने लहराया परचम

संवाददाता कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 10 सितंबर 2022 |
पचपेड़वा / बलरामपुर : ग्राम अचकवापुर निवासी मोहम्मद इरफान खान पुत्र श्री मोहम्मद कलीम खान का नीट एमबीबीएस में सिलेक्शन होने पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मोहम्मद इरफान खान के चाचा मास्टर अब्दुल हकीम खान का इसमें बाद योगदान रहा है मास्टर अब्दुल हकीम खान ने कहा आज भतीजे की कामयाबी पर बेपनाह खुशी है उन्होंने बताया कि भतीजे मोहम्मद इरफाम खान का नीट में 636 नंबर तथा ऑल इंडिया रैंक 7642 है।
♦रिजल्ट आते ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
मास्टर मोहम्मद हकीम खान ने बताया की मेरा भतीजा मोहम्मद इरफान खान बचपन से ही पढ़ने में तेज रहा है इसकी प्रारंभिक शिक्षा पचपेड़वा के सर सैयद विद्यालय से प्राप्त की गई है !