दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से 49 हजार रुपए निकाल कर उचक्के हुए फुर्रर

रिपोर्ट : शरफुद्दीन खान हशमती | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 09 सितंबर 2022 |
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के घंटाघर के पास स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखा उन्चास हजार रुपए निकाल कर उचक्के हुए फरार। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना हुआ कै। पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर ।
थाना क्षेत्र बल्लीपुर गांव निवासी हरेंदर यादव पुत्र जयचंद ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर में करीब डेढ़ बजे कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से उन्चास हजार रुपए निकाल कर अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल के डिग्गी में रख कर घंटाघर के पास स्थित जयदुर्गा गारमेंट्स की दुकान के सामने बाइक को खड़ी करके बगल के गली में स्थित शमां सिटी कांवेंट स्कूल से बच्चों को लाने के लिए चला गया। वापस आ कर बाइक को लेकर थाना चौराहे के पास गया वहां पर एक दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पैसा निकालने के लिए बाइक की डिक्की खोला तो पैसा गायब था। पीड़ित नें इसकी सूचना डायल ११२ पर दी, मौके पर पहुंची पुलिस नें जयदुर्गा गारमेंट्स की दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी फुटेज खंखाला तो दो युवक पैसा निकाल कर अपनी में रखते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह नें बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।