स्वतंत्रता दिवस पर बैंक प्रबंधक ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, 1000 पौधे वितरित
1 min read
India Times : 18 August 2025
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, रामपुर ग्रंट शाखा में आजादी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंकिंग कार्य से इतर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए लगभग 1000 पौधे वितरित किए। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह प्रकृति की रक्षा में योगदान दे। शाखा प्रबंधक के इस पहल की क्षेत्र के ग्राहकों व ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। उनका कहना था कि प्रबंधक न केवल बैंकिंग कार्यों में पारदर्शिता और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, बल्कि समाजहित के कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं|
इसी दिन शाखा परिसर में शाखा प्रबंधक का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई के क्षण भावुक रहे, ग्राहकों व ग्राम प्रधानों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधक ने सदैव ग्राहकों के साथ आत्मीयता व सहजता से व्यवहार किया। सभी सम्मानित ग्राहकों और ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सौरभ यादव, अभिषेक, गौतम कुमार, राकेश, क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।