अवधनामा के ब्यूरो प्रमुख इरशाद सिद्दीकी का सड़क हादसे में निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
1 min read
Abdurrahman| 24 Jul 2025
लखनऊ/सिद्धार्थनगर: वरिष्ठ पत्रकार और अवधनामा के सिद्धार्थनगर ब्यूरो प्रमुख इरशाद सिद्दीकी का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह दुखद घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर टोल प्लाजा के पास तब हुई जब उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त सिद्दीकी गाड़ी में अकेले थे।
इरशाद सिद्दीकी पत्रकारिता जगत का एक जाना-पहचाना नाम थे। वे काफी पुराने और अनुभवी पत्रकार थे, जिनकी सिद्धार्थनगर और लखनऊ दोनों जगहों पर सक्रिय भूमिका रही है। अवधनामा के साथ-साथ, वे कई अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के लिए भी अपनी सेवाएं दे रहे थे और विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।
सिद्धार्थनगर जिले के मूल निवासी इरशाद सिद्दीकी की आकस्मिक मृत्यु से पत्रकारिता जगत, विशेषकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन को पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। उनके साथी पत्रकारों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
परिजनों के अनुसार, इरशाद सिद्दीकी अपने काम के सिलसिले में ही कहीं जा रहे थे जब यह दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।