दुर्घटना में घायल गंभीर,बांसी पुलिस पर पक्षपात, लीपापोती और शिकायतीपत्र न लेनें का गंभीर आरोप एसपी व डीएम का आदेश भी हुआ बेअसर
1 min read
➡️दवा इलाज में सहयोग के बजाए दबंगई और जोर आजमाइश पर आमादा दिखे आरोपी पक्ष
➡️फरियादियों का निरुत्साहित होकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुना स्वयं बयां कर रहा पुलिस महकमें की अव्यवस्था
➡️घटना समय 17 मई 2025 दोपहर में घटित घटना की बांसी पुलिस द्वारा दो बार शिकायतीपत्र लेनें से इंकार,एसपी व डीएम से लगी फरियाद
धर्मेन्द्र पुत्र रामचन्द्र उम्र 32 वर्ष,ग्राम पंचायत पिपरहिया टोला कटहा निवासी बाज़ार से अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहा था कि समयमाता मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक तेज रफ़्तार से पीछे से बाइक लेकर अनूप पुत्र ओमप्रकाश,निवासी ग्राम-सकतपुर, अनियंत्रित होकर प्रार्थी के पुत्र धर्मेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दिया।
दुर्घटना के कारण धर्मेन्द्र मौके पर गिर गया और सिर व मुंह पर काफी गंभीर व अंदरूनी चोटें भी आई हैं।दुर्घटना के कारण धर्मेन्द्र बेहोश हो गया और वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने एंबुलेंस 108 पर फोन किया।एंबुलेंस से उसे तेतरी पीएचसी ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहां से भी उसे आयुश प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है,जिसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसी का पक्ष जाननें का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप गलत हैं, प्रकरण संज्ञान में है और शीघ्र उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।