बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी आम आदमी पार्टी :इमरान लतीफ़
1 min read
तौकीर असलम, इंडिया टाईम्स न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (18/06/2025
बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी आम आदमी पार्टी :इमरान लतीफ़
बिजली कटौती और मनमानी बिजली बिल वसूली पर लगे पाबन्दी: इमरान लतीफ़
बिजली के बिल के नाम पर लूट बंद करें योगी सरकार:जलाल चौधरी
बिजली कटौती और मनमानी बिल वसूली के खिलाफ डुमरियागंज में आम आदमी पार्टी का ज़ोरदार प्रदर्शन*
डुमरियागंज तहसील में आज आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ़ की अगुवाई में भारी बिजली कटौती और विभाग द्वारा मनमानी बिजली बिल वसूली के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भीषण बिजली कटौती और बिजली विभाग की मनमानी बिल वसूली के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारेबाज़ी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में थे तख्तीयाँ थी जिसमे ये नारे लिखें थे
बिजली गई, जनता जली”
“मनमानी बिल नहीं चलेगी, लूट की दुकान नहीं चलेगी”
“बिजली नहीं तो बिल नहीं!”
हिमालय नदी में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से जनता के सब्र का बाँध टूट रहा है यदि समय रहते निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित नहीं की गई और मनमानी बिजवासन मनमानी बिल वसूली पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो अब आंदोलन गाँव-गाँव तक फैलेगा।
इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही ने ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में त्राहि-त्राहि मचा दी है। 10-12 घंटे की बिजली कटौती के बावजूद हज़ारों के फर्जी बिल भेजे जा रहे हैं। यह सिर्फ़ एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि जनता के साथ खुला अन्याय है। अगर प्रशासन ने 7 दिनों के भीतर सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी गाँव-गाँव में आंदोलन करेगी और पूरे प्रदेश में महा-अभियान चलाया जाएगा।
राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने निम्न प्रमुख मांगे रखी,
1. 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
2. फर्जी और बढ़े हुए बिजली बिलों की तत्काल जाँच कर माफ़ी दी जाए।
3. बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए स्थानीय स्तर पर शिकायत समाधान केंद्र खोले जाएं।
4. बिजली विभाग के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ़ ने कहा कि यह आंदोलन राजनीतिक नहीं बल्कि जनता के बुनियादी अधिकारों की लड़ाई है। पार्टी नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखते हुए संगठनात्मक स्तर पर विरोध को व्यापक और रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ाने का आह्वान किया है।
मीडिया बंधुओ से निवेदन करते हुए इमरान ने कहा कि इस जन-आंदोलन को उचित मंच प्रदान करें ताकि सरकार और बिजली विभाग की जवाबदेही तय की जा सके, और आम जनमानस को उसका हक़ वापस मिल सके।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जलाल अहमद चौधरी ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल स्थानीय नागरिकों ने भी बिजली संकट पर खुलकर नाराज़गी जाहिर की। गाँवों में खेती, पढ़ाई और रोज़मर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने जनता के आक्रोश को और भड़का दिया है।
इस दौरान यूथ विंग अध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, डुमरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण गौड़, सद्दाम सिद्दीकी, फरहान, रिशाद, हुरमत, सुभाष चंद्र, शिव कुमार पासवान, जुल्फीकार अहमद, सरफुद्दीन, बब्बू,
गुलजार आदि आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।