डीएम द्वारा क्राप कटिंग कराकर उत्पादकता अनुमानित
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थ नगर(05/04/2025)
जनपद के तहसील नौगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत स्थिति उसका बाजार के ग्राम पंचायत सजनी में रवि फसल गेहूॅ की जिलाधिकारी द्वारा क्राप कटिंग कराकर उत्पादकता का परीक्षण किया गया।
गाटा संख्या-671 रकबा 0.4440 हे0 किसान विनोद कुमार पुत्र उदयराज,कटिंग क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर कराया गया जिसमें 15.330 किग्रा0, तद्नुसार 35.41 कुन्तल प्रति हे0 पैदावार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर तहसीलदार नौगढ़ संतराज सिंह,अपर सांख्यिकी अधिकारी दीपक कुमार,क्षेत्रीय लेखपाल श्रद्धा सुमन सिंह,राजस्व निरीक्षक गिरीश चन्द्र मिश्रा व अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।
