गरीब कल्याण संगठन द्वारा गरीब महिला को आर्थिक सहयोग बना चर्चा का विषय
1 min readगरीब कल्याण संगठन द्वारा गरीब महिला को आर्थिक सहयोग
बना चर्चा का विषयके.पी.पाठक,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी,
कठेला, सिद्धार्थ नगर(05/03/2025)
थाना कठेला समयमाता अंतर्गत स्थिति ग्राम पंचायत तेनुवा हर्रैया निवासिनी दलित विधवा महिला को गरीब कल्याण संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा धन एकत्रित कर किया गया आर्थिक सहयोग क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। गरीब महिला का नाम विमला पत्नी मयाराम हैं पति के मृत्यु के बाद तंगहाली में जी रही थी किसी तरह जब इसकी जानकारी गरीब कल्याण संगठन के स्वयं सेवकों को हूई तो तत्काल चंदा एकत्रित किया गया।आर्थिक सहयोग के रूप गरीब कल्याण संस्था द्वारा 3200 सौ रुपए का सहयोग दिनांक 1अप्रैल2025 को किया गया। सहयोग संगठन के प्रत्येक समाजसेवी व पदाधिकारी के सहयोग से किया गया।
हमारे संगठन का एक मात्र लक्ष्य है कि गरीबों की हर संभव सहयोग किया जाए और इसी सिद्धांत पर वर्षों से सहयोग किया जा रहा है और अभिष्य में भी जारी रहेगा -राम गोपाल यादव,संस्थापक गरीब कल्याण संगठन