भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत: किसान हित में महत्वपूर्ण निर्णय।
1 min read
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत: महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
बलरामपुर : बलरामपुर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पंचायत के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और उपजिलाधिकारी उतरौला को ज्ञापन सौंपा गया।
**मुख्य बिंदु:**
1. गन्ना बकाया भुगतान और मूल्य वृद्धि: बजाज चीनी मिल इटईमैदा उत्तरौला के द्वारा किसानों की गन्ना बकाया मूल का भुगतान कराया जाए और गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुन्टल किया जाए।
2. जन जीवन मिशन के तहत अधूरे काम की पूर्णता: गाँव में पाइप डालने के कारण खराब हुई सड़क की मरम्मत कराई जाए और ठेकेदारों द्वारा अधूरे छोड़े गए काम को पूरा कराया जाए।
3. ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्था: ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. रेहरा-बाजार से सादुल्लानगर सड़क चौड़ीकरण: रेहरा-बाजार से सादुल्लानगर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए।
5. बंद पेड़ नलकूप की व्यवस्था: बंद पड़े नलकूप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह बैठक किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। आशा है कि प्रशासनिक अधिकारी इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।
आज की पंचायत ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान के प्रयास किए हैं, जिससे किसानों में उम्मीद की किरण जगी है।