नीलकंठ महादेव मंदिर से पूर्व मंत्री गोप ने देश प्रदेश में अमन शांति के लिए की प्रार्थना

मेराज अहमद
हैदरगढ़ /बाराबंकी : भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद एक धर्म के लोगों तक ही सीमित नहीं हैं देवाधिदेव के लिए सभी मनुष्य एक समान है।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा हैदरगढ़ मे सुबेहा रोड स्थित ग्राम हरपालपुर मे पौराणिक शिव मंदिर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मे देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ महाराज जी का विधि विधान पूर्वक रुद्राभिषेक करने के पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित शिव भक्तों से वार्ता करते हुए कहीं।
पूर्व मंत्री गोप ने भगवान शंकर की महिमा का बखान करते हुए कहा सनातनधर्म मे भोलेनाथ ही ऐसे देवता है जो भक्तों द्वारा थोड़ी सी भी श्रद्धापूर्वक से की गई पूजा भक्ति से प्रसन्न होकर उसकी सभी दुख तकलीफों को दूर कर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं इनकी शरण में आए हुए सभी भक्तों को मुंह मांगा वरदान मिला है।
रुद्रा अभिषेक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, पिंकू सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रताप सिंह,पूर्व प्रमुख राजू सिंह, अय्यूब कुरैशी, पवन तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष बिज्जू सिंह, एडॉकेट अरमान वसीम इदरीशी राजा खान मेराज अहमद जिला सचिव अजय सिंह सूर्यकुमार युवा नेता रोशन सिंह, सतीश यादव, राजेश सिंह, आदि प्रमुख लोगों ने देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया |