नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

जीजा से परेशान दो बहनों ने नदी में कूद कर किया सुसाइड

1 min read




रिपोर्ट:-नौशाद खान


गोंडा में जीजा से परेशान दो बहनों ने नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। जीजा दोनों बहनों को किसी की भी न होने की धमकी देता था। कहता था- तुम लोगों का वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगे। भद्दी भद्दी गालियां देता था। इससे दोनों परेशान थीं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची मनकापुर कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना मनकापुर थाना क्षेत्र के तामापार गांव की है।

अब जानिए पूरा मामला

तामापार निवासी सुरेश ने बताया- उनकी बड़ी बेटी अनीता की शादी पचपुती जगतापुर कोल्हार गांव के रहने वाले अशोक कुमार के साथ हुई है। मेरी बड़ी बेटी की तबीयत खराब थी, तो हमने अपनी छोटी बेटियों सुनीता (19) और पुनीता (17) को उसके घर भेजा। 6 दिन दोनों वहां पर रहीं। कल दोनों घर आईं।

 

बाबू अब हमको नहीं रहना है... हम मर जाएंगे सुनीता और पुनिता ने आज हमसे कहा- बाबू अब हमको नहीं रहना है। हम मर जाएंगे। अब हम दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। हमने पूछा क्यों, तो दोनों बेटियों ने बताया- जीजा कहते हैं कि तुम हमसे बात नहीं करती हो, तुमने हमसे शादी नहीं की। तुम्हारा वीडियो हम फेसबुक पर वायरल कर देंगे।जीजा ने किसी की न होने की दी धमकी। पिता सुरेश कुमार ने बताया- सोमवार सुबह पांच बजे दोनों घर से निकलीं। हमसे कहा कि मैं घर से जा रही हूं। आप लोगों से मैं कभी नहीं मिलूंगी। जीजा ने मुझे भद्दी-भद्दी गाली दी है और किसी की न होने की धमकी दी है। साथ ही फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।

सुरेश ने बताया- बेटियां घर से जाने लगीं तो वह भी उनके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक दोनों आगे निकल गयी। एक दूसरे का दुपट्टे से हाथ बांधकर विसुही नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। सुरेश ने बेटियों की मौत के लिए अपने दामाद अशोक कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। सुनीता ने इंटर तक पढ़ाई की थी, पुनीता अभी हाई स्कूल में पढ़ रही थी।

मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया- दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »