पहले सरकारी प्रयोग के नाम पर ली मिट्टी खोदाई की अनुमति, अब हो रहा व्यापार

लखनऊ बख्शी तालाब
प्रशासन के द्वारा अवैध खनन पर लगाम लगाए जाने को लेकर तमाम दावे किए जाएं फिर भी मिट्टी का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कार्यदाई संस्था ने सरकारी कार्य में प्रयोग आने वाली मिट्टी को लेकर खनन की अनुमति ली है, उस मिट्टी का कारोबार हो रहा है। रात्रि में न केवल अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं बल्कि दिन में भी अनुमति के नाम पर खनन के नियमों में खेल किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि थाना बख्शी तालाब और सैरपुर के अंतर्गत ग्राम रैथा में 15000 घन मीटर की परमिशन जारी हुई थी।। जिसमें 15000 घन मीटर से अधिक मात्रा में खुदाई हो चुकी है।