शास्त्रीय गायिका राधिका श्रीवास्तव ने अयोध्या में दी मनमोहक प्रस्तुति
1 min read
रिपोर्ट तारीक अनवर
अयोध्या : जब से अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है लगातार तरह-तरह के आयोजन जगह जगह पर हुए लेकिन कहते हैं ना की रामनगरी और अवध की बात ही निराली है कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा आज कल रामनगरी अयोध्या में जहां उत्तरप्रदेश सरकार की पहल से सांस्कृतिक विभाग लगातार वहा तत्पर है और तरह-तरह के हर विधा के गायन ,नृत्य हो रहे! उसी क्रम में आज अयोध्या में मशहूर शास्त्रीय गायिका राधिका श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ रामनगरी में प्रस्तुति दी और दर्शकों का मन मोह लिया ।
राधिका श्रीवास्तव ने कहा की यह सौभाग्य है की प्रभु श्री राम और श्री हनुमान जी के चरणों में हाजरी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुवा यह किसी सपने का पूरा होने जैसा है।