बलरामपुर : गैसड़ी नगर में नहीं जल रहा अलाव ठंड में लोग बेहाल

रिपोर्ट कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर : गैसड़ी नगर पंचायत में अलाव की समुचित व्यवस्था नही किया गया है। सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए ही चंद जगहों पर अलाव जलाकर खानापूर्ति की जा रही है। वार्ड नं 1 सुंगाव में सभासद सुरेश पासवान ने बताया कि हमारे वार्ड में सिर्फ दो जगहों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है जबकि चार जगहों पर और अलाव जलाने की मांग की गई थी लेकिन नही किया गया एवं जो आलाव जल रहा है वह भी खानापूर्ति किया जा रहा है,इसीतरह वार्ड नं 12 स्टेशन रोड में सिर्फ पुलिस चौकी पर व्यवस्था किया गया है सभासद सरोज चौरसिया ने बताया कि हमारे वार्ड में पुराना हास्पिटल महिला डिलेवरी प्वाइंट, स्टेशन मोड़,राजकीय स्कूल, शमशान घाट के सामने आदि जगहों पर आलाव की जरूरत है लेकिन आलाव नही जलवाया जा रहा है, वार्ड नं 7 राजाबाग में सभासद अमित गुप्ता ने बताया कि राजाबाग में मस्जिद के पास, मजार के पास,हसन मार्केट, एवं दीनानाथ होटल के पीछे गली में अलाव की जरूरत है लेकिन आलाव नही जलवाया जा रहा है, वार्ड नं 14 सभासद राजेंद्र पटवा रामू ने बताया कि हमारे वार्ड में सिर्फ दो जगह ही अलाव की व्यवस्था किया गया है, जबकि तीन जगह पटवा मुहल्ला,हफीज बेकरी के घर के सामने,एव पुराने डाकखाने के निकट आदि जगहों पर आलाव की जरूरत है लेकिन आलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। कामोवेश नगर पंचायत के सभी वार्डों की यही दशा में ठंड से लोग परेशान हैं लेकिन समुचित आलाव की व्यवस्था नहीं होने से नगर वासियों में आक्रोश है |