विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में न्यू ओपीडी कक्ष का उद्घाटन

पचपेड़वा / बलरामपुर
कमर खान
पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव निर्मित न्यू ओपीडी कक्ष का उद्घाटन निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार गरीबो की इलाक के लिए अस्पतालों में पूरी सुविधाएं दे रही है|
5 लाख का गोल्डन कार्ड के माध्यम से इलाज समेत अन्य सुविधाएं दे रही है।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गैसड़ी जगदम्बा सिंह शक्ति, रवि वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत, अमित जायसवाल अप्पू, अजय जायसवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डाक्टर विजय कुमार अधीक्षक ने बताया कि न्यू ओपीडी कक्ष में तीन चिकित्सक कक्ष,एक माइनर ओटी, दवा वितरण कक्ष एवं पर्चा काउंटर बनाया गया है| एक ही हाल में सभी सुविधाएं है ताकि मरीजो को सहूलियत रहे,इस अवसर पर डाक्टर गयासुद्दीन, डाक्टर सफीउलला, डाक्टर सुल्ताना, अमित पांडेय समेत समस्त सटाफ उपस्थित रहे।