बलरामपुर यूपी : आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर

गैसड़ी / बलरामपुर
स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के मीटिंग हॉल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शत प्रतिशत निष्पादन करने के लिए पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जोर दिया गया जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह के नेतृत्व में पंचायत सहायक कर्मियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की गई और समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड अतिशीघ्र बनाकर पूर्ण रूप से प्रमाण पत्र जमा करने के लिए निर्देशित किया गया । खंड विकास अधिकारी अवनींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 115 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 67 पंचायत सहायक कर्मी ही उपस्थित रहे एवं अनुपस्थित पंचायत सहायक कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की कड़ी चेतावनी दी गई है एडीओ पंचायत मुस्तकीम अहमद , बीसीपीएम अरुण कुमार चौधरी , आयुष्मान निरोग मित्र कर्मी सत्यम सिंह सहित लोगों ने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देकर लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए तौर तरीके भी बताए । इस मौके पर पूजा राम चौरसिया, शीला देवी, गौरव सिंह, कुसुम मौर्या, आयशा बानो, रीना वर्मा, अनिल यादव, किरण यादव, नंदकिशोर यादव व संतोष कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कमर खान