समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया हैदरगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव का स्वागत
हैदरगढ़ बाराबंकी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अमेठी जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्री के विवाह में सामिल होने लखनऊ से अमेठी कार द्वारा जा रहे थे ।
इसकी सूचना मिलते ही सपा नेता जावेद खान चेयरमैन प्रत्याशी अय्यूब कुरैशी अपनी टीम के साथ हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर पहुंच कर अपने महबूब नेता अखिलेश यादव जी का स्वागत करने के लिए फूल माला बुके लेकर इंतजार कर रहे थे जैसे प्रातः 11.30 पर माननीय अखिलेश यादव जी का काफिला हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर गुजरा समाजवादी पार्टी के गगन भेदी नारो से अखिलेश यादव जिंदाबाद अय्यूब कुरैशी जावेद खान जिंदाबाद के नारे लगने लगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वागत कार्यक्रम से गद गद हो गए चेयरमैन प्रत्याशी अय्यूब कुरैशी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक माग पत्र सौंपा ।
हैदरगढ़ बड़े चौराहा पर अमेठी से वापिस आते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रात 8.30 पर सुबेहा चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान चौधरी, अय्यूब कुरैशी, फारूक कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा समर्थको के साथ मेराज अहमद जिला सचिव, अरमान कुरेशी, रानू हाशमी, धीरज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उमर हाशमी, मेराज राईन, शानू, नदीम, जुबेर, सोनू, कमाल खान व सरताज सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया।
रिपोर्ट – मैराज अहमद
