जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है : अरविंद सिंह गोप
1 min read
बाराबंकी : जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे पुनीत कार्य है बड़ी बात यह नहीं है कि हमने कुछ लोगों को कुछ उपहार दिए उससे बड़ी बात है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दिकी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह याद में कंबल वितरित किया
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की याद में विधानसभा जैतपुर मे मसौली चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कही।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति समाज में रहने वाले जरूरतमंदों का दर्द समझता है उससे अच्छा व्यक्ति कोई दूसरा हो नहीं सकता जो दूसरों के दर्द से दर्वित हो जाए हो जाए वही नेक और सच्चा इंसान है आज के इस दौर में जब लोग अपने घर परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उस दौर में शकील भाई हर वर्ष 1 जनवरी को ऐसे आयोजन कर कर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं। इस कठिन दौर में सभी लोगों को जरूरतमंदों की सहायता और मदद करनी चाहिए तभी समाज में भाईचारा कायम होगा जिसकी आज बहुत जरूरत है इस दौर में प्यार भाईचारा एकता की जो कमी महसूस हो रही सब मिलकर अगर प्रयास करें तो उस कमी को पूरा किया जा सकता है अगर हम सब मिलकर थोड़ा-थोड़ा जोड़कर उसको एक साथ खर्च करते हैं तो किसी जरूरतमंद की सारी जरूरत पूरी हो जाती है। शकील भाई का यह काम बहुत सराहनीय है ऐसे काम जो करने में सक्षम है उन सभी लोगों को करते रहना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की सहायता होती रहे और जरूरतमंदों को भी यह महसूस हो कि हमारी समस्याओं को लोग समझ रहे हैं जान रहे हैं और उसको पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम के अंत में में पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो एवं आयोजकों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहां की नया साल सबके जीवन को यश कीर्ति दे सुख सुविधा और सुरक्षा दे यही मैं ऊपर वाले से कामना करता हूं।
सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप का शकील सिद्दीकी और उनके साथियों ने 51 किलो की माला एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि समाज में कमजोर लोगों की सेवा करना से बड़ा कोई पुण्य नहीं जो समाज मैं रहने वाले जरूरत मंद लोगों की सहायता करते हैं वह बहुत नेक दिल इंसान होते हैं उनका दिल बहुत बड़ा होता है ऐसे नेक दिल लोगों की वजह से ही समाज में एकता भाईचारा कायम है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन रावत, बलराम सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, लल्लू यादव प्रधान, असगर अली, छोटे लाल वर्मा, मोहम्मद फरमान, जलील अहमद, रोहित यादव, डॉक्टर मोहम्मद इकबाल, विजय कुमार प्रधान, आदि प्रमुख लोग कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मेराज अहमद