अपराध व अपराधियों पर पुलिस की होगी कड़ी नजर, सोनगढ़ा में बनेगी पुलिस चौकी
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर : स्थानीय कोतवाली गैसड़ी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा SSB के अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली गैसड़ी के प्रांगण में नेपाल राष्ट्र से सटे थाना क्षेत्र के गाँवों के ग्राम प्रधानों, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सायं करीब 5 बजे बैठक की गई ।
26 दिसम्बर .2022 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा SSB के अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली परिसर में नेपाल राष्ट्र से सटे थाना क्षेत्र के गाँवों के ग्राम प्रधानों,चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ क्षेत्र के सम्बन्ध व वन सम्पदा ,राजस्व हानि के विषय पर , भारत नेपाल बार्डर पर बने पिलर को किसी सरारती व्यक्ति द्वारा क्षति पहुंचाई गई है, वार्डर एरिया क्षेत्र में दूर संचार व्यवस्था ठीक न होने से क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है , सोनगढ़ा वार्डर क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित कराने के लिए सोनगढ़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विश्राम चौधरी ने दूर संचार व्यवस्था व पुलिस चौकी स्थापित कराने की मांग की है । उक्त गोष्ठी में ग्राम प्रधानों, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों से सीमा पर अवैध अतिक्रमण/तस्करी/वन कटान की रोंकथाम व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस का सहयोग करने व किसी भी छोटी बड़ी घटना की सूचना से तत्काल थाना स्थानीय को अवगत कराने की अपील की गयी। सभी से आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे गाँवों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी अपील की गयी ।
शासन के निर्देशानुसार नेपाल राष्ट्र की सीमा पर उ0प्र0 के समस्त जनपदों की सीमा पर पेट्रोलिंग व सीमा की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कवच योजना के अन्तर्गत दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। क्षेत्रवासियों पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान के कार्यों के भूर भूर प्रशंसा की इस मौके पर नूरुल हसन खां, मदन जयसवाल,राजेंद्र प्रसाद ओझा , हरिश्चंद्र कसौधन , फ़ख़रुद्दीन खान,बृजमोहन मौर्य , ओम प्रकाश यादव , नसीम अहमद, कमालुद्दीन खान , परमजीत सिंह पम्मी , वाचस्पति सिंह, आतिफ सलीम ,डाक्टर इरशाद अहमद,रामकरन सहित सैंकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष थाना कोतवाली जरवा व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कमर खान