बाराबंकी : नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को नम आंखों से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी |
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के नगर पालिका परिषद में पूरा जनपद नम आंखों से जननायक, किसानों, अल्पसंख्यकों, के मसीहा,गरीब मजलूम हर वर्ग की आवाज़ समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने के बाद कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए दिल से निकली हुई बात को सामने रखते हुए कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबके दिल पर राज करने वाले लोकप्रिय,जनप्रिय,नेता मुलायम सिंह की अन्त्येष्टि में एक जनसैलाब उमड़ पड़ा था। पूरा देश सैफई की रोड पर था।लोग नेता जी को एक नजर देखने के लिए परेशान थे।भारत सरकार के कई मंत्री, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,और तमाम मंत्री पूर्व मंत्री,सांसद, विधायक, बड़े अधिकारी, उद्योगपति,बड़े पत्रकार सभी लोगों का आने का सिलसिला चलता रहा।इसी से मा नेता जी की लोकप्रियता का पता चलता है कि नेता जी सबके दिल में बसते थे।और कितना लोग उनसे मोहब्बत करने वाले थे।
आजादी की लड़ाई में पूरी दुनिया के लोग सुभाष चन्द्र बोस जी को नेता जी कहते थे,उसके बाद अगर किसी को नेता जी की उपाधि मिली तो वह हम सबके जननायक नेता मुलायम सिंह यादव जी को मिली जिनको पूरा मुल्क ही नही पूरी दुनिया के लोग नेता जी के नाम से पुकारते थे।
व्यक्ति सांसद,विधायक,मुख्यमंत्री, मंत्री, तो बन सकता है लेकिन नेता नही बन सकता है। नेता बनने के लिए बड़ा त्याग और कुर्बानी देना पड़ता है बहुत संघर्षों के बाद नेता मुलायम सिंह यादव जी बने। नेता जी ने बड़ी बड़ी चुनौतियों को स्वीकार किया है हमेशा चुनौतियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।नेता जी छात्र नेताओं के बड़े हिमायती थे तमाम छात्र नेताओं को राजनीति में लाकर विधायक,सांसद और मंत्री बनाया।यह फक्र मुझे भी हासिल है,हमे याद है कि जब मैं लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र संघ का महामंत्री था यह सन 1992 ई की बात है समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई थी,बेगम हज़रत महल पार्क लखनऊ में पार्टी का पहला सम्मेलन था नेता जी ने मुझसे कहा गोप चलो भाषण दो हमने थोड़ा संकोच किया फिर मुझे डांटते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं तो फिर हमने भाषण दिया नेता जी से हमारे राजनीतिक रिश्ते नही थे।वह मेरे अभिभावक थे हम अपना गार्जियन मानते थे हमारा पारिवारिक रिश्ता था। यह थे हमारे नेता मुलायम सिंह यादव जी। नेता जी के जाने से देश की राजनीति की बड़ी क्षति हुई है।अब इस देश में दूसरा मुलायम सिंह नही पैदा हो सकता है।नेता जी अमर रहेंगे। मैं उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।तथा समाजवादी परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की सहन शक्ति प्रदान करे।
नेता जी की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं था।उनके ज़ुबान से निकली हुई बात पत्थर की लकीर थी फिर चाहे जितना बड़ा नुकसान हो जाए वह अपनी बात पर अटल रहते थे।इसी लिए कहा गया है।
जो अपनी बात पर कायम है उनका नाम मुलायम है।
जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है।
मुलायम सिंह यादव जी बहुत बड़े दिल के नेता थे लोगों को बहुत जल्दी माफ़ कर दिया करते थे।चाहे जितना बड़ा दुश्मन हो लेकिन नेता जी माफ़ करने के साथ साथ सम्मान से भी नवाजते थे जो लोग उनके घोर विरोधी थे उनको सम्मान देकर सांसद,विधायक बनाया।
नेता जी कहते थे छोटे मन का आदमी कभी तरक्की नही कर सकता है इंसान को बड़ा दिल रखना पड़ेगा।अगर तरक्की चाहते हो तो मन बड़ा करो।सफलताएं तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होंने कहा जिसको एक बार पकड़ो कभी छोड़ना मत वह अपने से चला जाए तो कुछ कहना नहीं।नेता जी से पहली बार मिले तो उन्होंने तीन बातें कहीं कि जिंदगी में मित्र,पार्टी और नेता का चयन एक बार होता है जो कभी बदला नही जाता।यह नेता जी की बात आज भी मुझे याद है। मा मुलायम सिंह जी हमारे नेता है उनकी यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।उनकी समाजवादी विचारधारा हम लोगों के नस नस में बसी है। उसी विचारधारा को लेकर नेता जी के नक्शे कदम पर चलकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी आगे बढ़ेंगे।और मा नेता जी का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे।नेता जी ने सत्ता में रहते हुए बड़े बड़े ऐतिहासिक काम किए हैं।
- रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने सैनिकों के शहीद होने पर उनका पार्थिव शरीर शहीद के परिवार को सौंपने का आदेश किया था।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए शपथ लेते ही पहली कलम से चुंगी माफ़ का आदेश किया था।
- उर्दू को दूसरी जबान और रोजी रोटी से जोड़ने का आदेश किया था।
- इण्टर तक सभी छात्र छात्राओं की फीस माफी का आदेश किया था। और आगे की पढ़ाई के लिए बीस हजार रूपए कन्या विद्या धन का भी लाभ दिया था।
- सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज मुहैया कराया,मात्र एक रुपए का पर्चा बनाने का आदेश किया था।
और युवाओं को रोजी रोटी के लिए लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देकर इतिहास रचा था।
ऐसी तमाम ऐतिहासिक योजनाएं हैं जिनको मा नेता मुलायम सिंह यादव जी ने लागू किया था।
“पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ने कहा बाराबंकी नवनिर्मित सपा कार्यालय में माननीय नेता जी की आदमकद्द प्रतिमा स्थापित किया जाएगा जिससे लोगो को नेता जी के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा हम सबको मिलती रहे।”
♦इसके अलावा आदरणीय नेता जी के प्रस्ताव पर मिसाइल मैन डा एपीजे अब्दुल कलाम साहब को भारत का राष्ट्रपति बनाया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अयाज़ अहमद ने की और संचालन प्रीतम सिंह वर्मा ने किया।श्रद्धांजलि देने वालों में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव,पूर्व मंत्री विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व विधायक राम मगन रावत,पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, डा कुलदीप सिंह,बड़े व्यवसाई सरदार भूपेंद्र सिंह,कुशल अग्रवाल, बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा एडवोकेट,अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, इंतखाब आलम नोमानी,विनोद यादव, वीरेन्द्र मौर्य प्रधान, अतीक चौधरी,अशीर किदवई, ताज बाबा राइन,आसिफ सभासद,वैभव सैनी,भारत राम यादव एडवोकेट, हफीज सलमानी इंतखाब नोमानी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्य सभा,आशीष सिंह प्रधान,पौरुष सिंह प्रधान फारूक कुरैशी पूर्व नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ अय्यूब कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष हैदरगढ़ मेराज अहमद, जिला सचिव समाजवादी पार्टी बाराबंकी राजू सिंह विजयराज सिंह कुल्लूर सिंह,मिथलेश आचार्य,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।