बलरामपुर : बाढ़ का कहर जारी जनजीवन अस्त व्यस्त
1 min read
रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 10 अक्टूबर 2022 |
गैसड़ी/ बलरामपुर : क्षेत्र में जहां बाढ़ से कुछ गांव के लोगों को राहत मिली है वहीं कई दर्जनों से अधिक गांव के ग्रामीणों पर बाढ़ का कहर जारी है विकास क्षेत्र गैसड़ी के कई दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी जमा हुआ है तो वही जल स्तर निरंतर बढ़ने से लोगों का नींद हराम हो गया है अधिक जल जमाव होने से लोगों का घरों से निकलना भी मुहाल हो गया है।
क्षेत्र के हरनहवा ,बगनहवा, करगहिया , हुब्बा डीह, अल्लानगर, गनवरिया ,टैगनहवा सहित गांव के ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना मुहाल हो गया है वही उनके खाने-पीने के लिए शासन द्वारा अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो पाए हैं । लोगों को चिकित्सीय सुविधा भी नहीं मिल पा रही है साथ ही नाव की व्यवस्था ना होने के कारण से लोग अभी भी खाद्यान्न सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएं बाहर से नहीं ला पा रहे हैं जिसके चलते लोग भूखे सोने पर मजबूर हैं बताते चलें कि सदवापुर, मिश्रौलिया ,घोप्लापुर, कठेर ,गोविंदपुर, बीरपुर ,देवलहा,भोनूराज पोखरा , कोल्हुइया ,भोजपुर ,कोयलखार, भगोसर, मल्हीपुर भुसैलवा, त्रिलोकपुर, सुखा ड़ीह , हाजीडीह , बेनीनगर, बेलहसा, न्योरी, मंनकी, धोकरहा ,मुरावनडीह, अहिरनडीह, गोड़ियन डीह ,जंहदरिया ,मनयरिया, मधपुर डीह ,बिजुलिया ,रामनगरा,फरदहिया, अम्मर नगर ,गुलरिहा , केवलपुर, सिसाहना ,गोदाना ,कोड़री ,लंगडी डीह, भरिया, जिगनीहवा ,चौखड़ा, मथुरा ,गोविंदपुर ,मध्यपुर, पकड़ी, नौबस्ता, सिंघवापुर, गजपुरवा,भदुई, कन्हईडीह सहित अन्य कई गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं साथ ही फसल पूरी तरह से जलमग्न है । क्षेत्रवासी राधेश्याम, गंगोत्री प्रसाद ,हरिनारायण ,तेज बहादुर यादव, पंचराम यादव, मुंशीलाल, राजकिशोर यादव, टेक बहादुर ,टहलु ,तुलसीराम, बच्चाराम यादव सहित लोगों ने आवश्यक वस्तुएं व नाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग प्रशासन से की है इस संबंध में तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 46 नाव का संचालन शुरू हो गया है जबकि 16 नाव व पांच स्ट्रीमर का डिमांड किया गया है जो देर रात तक उपलब्ध हो जाएगा क्षेत्रवासियों को सजग किया गया है वही स्थापित बाढ़ चौकियों पर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को लगाया गया है पल पल की जानकारियां प्राप्त की जा रही है और शीघ्र ही आवश्यकतानुसार आवश्यक वस्तुओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा ।