जल की हर बूंद को बचाना है, जल जीवन मिशन कामयाब बनाना है – जय अग्निहोत्री

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | गैसड़ी बलरामपुर | 13 सितंबर 2022 |
बलरामपुर यूपी : स्थानीय ब्लॉक परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ०प्र० सरकार द्वारा सूचिबद्ध संस्था विंग्स के द्वारा विकासखण्ड गैसड़ी में आयोजित दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय तकनीकी/ कुशल मानव संसाधनों हेतु क्षमता संवर्धन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक जय अग्निहोत्री ने जल की मूल्यता को समझाते हुए कहा.. जल की हर बून्द को बचाना है, जल जीवन मिशन को सफल बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक जय अग्निहोत्री ने जल जीवन मिशन की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों को बतलाकर इलेक्ट्रीशियन प्रतिभागियों को विभिन्न टूल की उपयोगिता तथा गुणवत्ता तथा मानक आदि की जानकारी दे प्रशिक्षित किया।
कार्यक्रम का संचालक मुख्य प्रशिक्षक जय अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खण्डविकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, अध्यक्ष प्रधान संघ शिवजीत सिंह, जिला कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र ओझा, प्रधान संघ महामंत्री अमित तिवारी, मण्डल अध्यक्ष तथा संस्था के सूरज यादव, अवनीश पांडेय, श्याम गोपाल आदि उपस्थित रहे।