यूपी : ओला कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो ठग बिहार से गिरफ्तार
1 min read
♦साइबर सेल क्राइम ब्रांच और जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ओला कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो ठग बिहार से गिरफ्तार।
रिपोर्ट-इरफान पठान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | जालौन यूपी | 12-09-2022 |
जालौन की साइबर सेल क्राइम ब्रांच और जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली है जिसमें ओला कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी बिहार के नवादा क्षेत्र से हुई है पीड़ित ने 4 अगस्त को जालौन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर गिरोह में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर रही है अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप इन मोबाइल इन एटीएम कार्ड बरामद किए गए है।
बता दें कि पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने ओला कंपनी की एजेंसी के लिए आवेदन किया था जिसके बाद से कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी की गई थी। कई दिनों के बाद जांच युवक के अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इस बात का अहसास होते ही युवक ने जालौन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी हालांकि पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है वही दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने बिहार राज्य से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पति पत्नी थे। यह फर्जी अकाउंट एटीएम ऑफर जी कॉल के सहारे भोले वाले लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे। पूरे मामले में सर्विलांस अन्य साथियों को पकड़ने में लगी हुई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 4 अगस्त को जालौन कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था शातिर गिरोह के सदस्यों ने ओला कंपनी का एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी की थी जिसमें से एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और सर्विलांस और जालौन कोतवाली पुलिस इसकी छानबीन कर रही थी इस प्रकरण में दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है दोनों पति पत्नी हैं और इनके पास से एटीएम मोबाइल लैपटॉप सीडी कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है इन्हे जेल भेजते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी।