भूल गई केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारत की संस्कृति और सभ्यता
1 min read
लखनऊ : भूल गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारत की संस्कृति और सभ्यता को भूल गई । एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री जी का सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सुल्तान ने दोनों हाथ फैलाकर किया स्वागत वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत को शर्मसार कर दिया है। भारत की सरजमीं पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजा घर और मजारों पर लोग नंगे सर नहीं जाते। इस देश की संस्कृति को स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब की सरजमीं पर छिन्न-भिन्न कर दिया । ऐसी भी क्या जल्दी थी जाने की कि हिंदुस्तान की आबरू को साथ ले जाना ही भूल गई इससे तो अच्छा होता किसी टूरिस्ट प्लेस पर घूम कर आ जाती कम से कम भारतीय सभ्यता शर्मसार तो ना होती। हमारे हिंदुस्तान की संस्कृति व सभ्यता को मेरा सलाम।
गौसिया खानम
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश