नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

पूर्व विधायक राममगन रावत का नया नही है सपा उम्मीदवार के खिलाफ पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए प्रचार करना




हैदरगढ़ बाराबंकी

समाजवादी पार्टी के जड़ में मट्ठा डालना पूर्व विधायक के लिए नया काम नही है पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप की परंपरागत हैदरगढ़ विधानसभा सीट तब चर्चा में आई थी जब पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के लिए सुरेंद्र नाथ अवस्थी ने कांग्रेस ने रहते हुए अपनी विधायकी से इस्तीफा दें दिया था राजनाथ सिंह के लिए राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के किसी सदन के सदस्य नही थे नियमानुसार सीट पुत्तू अवस्थी ने खाली करके बीजेपी ने उम्मीदवारों राजनाथ सिंह को बनाया सपा से राम पाल वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था राजनाथ सिंह पछत्तर हजार लगभग वोटो से जीते थे तब से हैदरगढ़ विधानसभा की सीट वीआईपी हो कर चर्चा में पूरे देश में आई थी ।

2002 में आम चुनाव हुए बीजेपी से राजनाथ सिंह चुनाव लडे सपा ने छात्र राजनीति से आए अरविंद सिंह गोप को चुनाव मैदान में उतारा ।

आम चुनाव सपा तो हार गई लेकिन राजनाथ सिंह को कडी टक्कर देते हुए पैतालिस हजार वोट पाकर चर्चा में आ गए थे बीजेपी को बहुमत नहीं मिली राजनाथ सिंह ने हैदरगढ़ से अपना इस्तीफा दे दिया सीट रिक्त हुई । उप चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अरविंद सिंह गोप को मैदान में उतारा। गोप ने पहली बार हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर जीत कर परचम लहराया पहली बार सपा का खाता भी खुला । अरविंद सिंह गोप ने 2007 के आम चुनाव में पुनः जीत कर हैदरगढ़ की पुरानी परंपरा भी तोड़ी की हैदरगढ़ सीट एक ही दल लगातार दो बार कोई विधायक नही बना।

हैदरगढ़ सीट 2012 में परसीमन में एससी कोटे में जाने से पूर्व सांसद रामसागर रावत के पुत्र राममगन रावत को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला जीते ।

2002 से 2012 तक हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने बहुत विकास करवाया था जनता दरबार लगाकर त्वरित कार्रवाई कराते थे जनता संतुष्ट रही उसी का परिणाम रहा राम मगन रावत ने तीस हजार से अधिक मत पाकर जीत हासिल की थी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी 2014 में लोकसभा आम चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राजरानी रावत को प्रत्याशी बनाया गया।

पूर्व सांसद रामसागर रावत पूर्व विधायक राम मगन रावत ने पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार खूब किया बीजेपी को वोट ट्रांसफर करवाया

सपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया

2015 में पंचायत चुनावों में सपा प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के खिलाफ भी चुनाव प्रचार गोपनीय कर हराने का प्रयास किया गया लेकिन प्रत्याशी ने

पांच हजार से अधिक मत से जीत दर्ज की

2016 में हुये ब्लॉक प्रमुख चुनाव में त्रिवेदीगंज ब्लॉक हारी 2017 में गुटबाजी पूर्व विधायक ने इतनी कर दी हर पंचायत में दो गुट आपस में टकराव पैदा हो गया।

पूर्व विधायक 30 हजार से अधिक मत से पराजित हो गए

2017 नगर निकाय चुनाव में संख्या बहुल अल्पसंख्यक समुदाय से टिकट न देकर अल्प मात्रा शाहू समाज को टिकट दिया गया जिससे सपा हार गई । 2022 विधानसभा आम चुनाव में पिता के अनुकंपा के आधार पर टिकट सपा से राम मगन रावत को मिला और बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

2023 के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिस कडीडेट को टिकट दिया वो मात्र 29 वोट से हार गया कारण रहा राम मगन रावत द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हुए

निर्दलीय का समर्थन कर बीजेपी सपर्पित प्रत्याशी को जीत की राह आसान कर दी

पूर्व विधायक राम मगन ने पार्टी के प्रत्याशी का खुल कर विरोध किया निर्दल प्रत्याशी को मैदान में उतारा उनके समर्थको और पूर्व विधायक राम मगन रावत के द्वारा समाजवादी पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया पार्टी विरोधी नारे लगाए जिले के पूर्व मंत्री के खिलाफ नारा लगवाया 85और15 की खाई को पैदा कर नई राजनीति पैदा करने के लिए समाजवादी पार्टी की जड़ में दिन प्रतिदिन मठ्ठा डालने का काम कर रहे है

पार्टी मुखिया कब लेंगे संज्ञान कब करेंगे पार्टी से निष्कासित

2024 में है लोक सभा के आम चुनाव पार्टी को निर्णय लेना होगा जल्द पार्टी विरोधी दीमक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर बाबू रामसेवक यादव जी की धरती को समाजवादी पार्टी बाराबंकी में झंडा बुलंद हो।

रिपोर्ट मेराज अहमद 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »