हम बदलेंगे बलरामपुर परशुराम जयंती पर बोले : डा० धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू
1 min read
दूषित हुई जब मातृभूमि सत्ता के अत्याचारों से,
रोया था गुरुकुल जब पापी आतंकी व्यवहारों से।
तब विष्णु ने जन्म लिया धरती को मुक्त कराने को,
‘विद्युदभी फरसे’ का धारक परशुराम कहलाने को।।
बलरामपुर यूपी : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने कहा कि अक्षय,अनंत और सर्वव्यापी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर धन्य हुआ।
साथ ही पूरब टोला वार्ड में माताओं-बहनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।जनसम्पर्क के दौरान ऊर्जावान साथियों का सहयोग बल प्रदान करता है। बस आप लोग का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे। हम बदलेंगे बलरामपुर का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट कमर खान