भाजपा पार्टी की जनशक्ति इतनी मजबूत एवं सशक्त हो चुकी है उसे तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं- संजय अवस्थी

जैदपुर / बाराबंकी
देश के कर्मयोद्धा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों एवं उनके द्वारा की देश के सर्वांगीण विकास कार्य के लिए की गई। कठिन तपस्या का परिणाम आज पूरे देश भर में प्रकाशमान होता दिखाई दे रहा है। जिसको देख विपक्षी पार्टियों के होश उड़े हुए है ।
आज भाजपा पार्टी की जनशक्ति इतनी मजबूत एवं सशक्त हो चुकी है उसे तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं प्रधानमंत्री जी ने भाजपा में बिना किसी पक्षपात व मतभेद के सभी समुदाय के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एक ऐसे माले में पिरोकर रखा है की जो एक अखंड एवं अपरिवर्तनीय है ।
आज देश में जहा जहा भी चुनाव हो रहे है वहां तेजी के साथ भाजपा का परचम लहराता दिखाई दे रहा है । उक्त बात मंगलवार को सफदरगंज स्थित परिजात पुरम परिसर में मंडल अध्यक्ष जैदपुर संजय अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित भाजपा मण्डल कार्यसमिति की एक बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाराबंकी प्रमोद तिवारी ने कही । उन्होंने आगे कहा की भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में अपना कार्य देख रहा है जिसका परिणाम आगामी चुनावों में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। जब भाजपा परचम तेजी के लहराता दिखाई देगा। इसके अतिरिक अन्य वक्ताओं राम सिंह भुल्लन जिला पंचायत सदस्य मसौली तृतीय , सरोज रावत , रामहेत विश्वकर्मा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक के पश्चात आए हुए सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र, पेन एवं डायरी देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा तहरी भोज का भी आयोजन किया गया । बैठक में शामिल प्रमुख लोगो में पदाधिकारी रामविलास वर्मा, वेद प्रकाश, राकेश सैनी, सुरेंद्र चौहान, दुर्गेश तिवारी, प्रेम प्रकाश, उमाकांत गुप्ता, मुरारी सोनी, दीपक निगम, विनय प्रकाश, सुमित्रा रावत, सरोज रावत, दशरथ रावत अर्जुन रावत तथा सम्मानित हुए पत्रकार कृष्ण गोपाल सोनी, संदीप तिवारी, वसीम खान, सत्येंद्र वर्मा, अबू तलहा, मनोज शुक्ला, राजकुमार तिवारी, अरविंद त्रिवेदी, सोनू वर्मा एवं संतोष शर्मा जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य कार्यकतगण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट मैराज अहमद