तालाब की जमीन पर कब्जा, एसडीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां
1 min read
रिपोर्ट: शरफुद्दीन खान हशमती | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 9 सितंबर 2022 |
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर । बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के विकास खंड रेहरा बाजार की ग्राम पंचायत गूमाफातमाजोत में स्थित गाटा संख्या 123 में तालाब दर्ज है, तालाब की जमीन पर किया गया कब्जा। जिस पर गूमा फातमाजोत ग्रामसभा के ही संतोष वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा तालाब की जमीन को पाटकर अवैध रूप से उस पर कब्ज़ा करके गिट्टी, मौरंग, बालू डंप कर अपना व्यवसाय कर रहा है।
उक्त जमीन को खाली करवाने के सन्दर्भ में कृष्णा सोनी पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी गूमाफातमा जोत के द्वारा उपजिलाधिकारी उतरौला से आवेदन करके तालाब की जमीन की पैमाइश कराकर कब्ज़ा
♦मुक्त का आदेश लाया गया, जिसमें हल्का लेखपाल सुनील कुमार एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करते हुए नियमों को ताक पर रखकर पीड़ित पक्ष को लेखपाल सुनील द्वारा पैमाइश ना कराने का दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि लेखपाल विपक्षी कब्जादार संतोष वर्मा से मिला हुआ है। पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।