सिद्धार्थनगर : सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था हुई बाधित
1 min read
Taukir Aslam | 10-12-2024 | Siddharth Nagar
थाना डुमरियागंज के अंतर्गत बेवां डुमरियागंजमार्ग पर तिलगाड़िया गांव के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई बुधवार की सुबह बेवां डुमरियागंज मार्ग पर तिलगाड़िया गांव के पास सड़क किनारे पेड़ गिर गया गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था |
